Dr.Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Uttar Pradesh
Dr.Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Uttar Pradesh
January 31, 2025 at 04:14 AM
*छात्रवृत्ति 2024-25* पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपके छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2025 निर्धारित थी जो कल समाप्त हो गई है जो लोग छात्रवृत्ति का फॉर्म भर चुके हैं वह अपने शिक्षण संस्थान में 1 फरवरी 2025 तक किसी भी परिस्थिति में जमा कर दे जमा ना करने की दशा में उसके ज़िम्मेदार वो स्वयं होंगे...! *नोट-:* छात्रवृत्ति आवेदन करने की तिथि जल्द ही विस्तारित की जाएगी परंतु आप लोग छात्रवृत्ति विस्तारित होने का इंतजार ना करें जैसा भी होगा आपको अवगत कराया जाएगा...!!
👍 2

Comments