Dr.Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Uttar Pradesh
Dr.Rammanohar Lohia Avadh University, Ayodhya, Uttar Pradesh
February 15, 2025 at 03:07 AM
एतद्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि एल.एल.बी. सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है कल जो भी परीक्षा कार्यक्रम सोशल मीडिया पर अफवाह के रूप में प्रसारण हो रहा था जांच के उपरांत वह परीक्षा कार्यक्रम असत्य पाया गया जो कि 7 फरवरी 2025 को होने वाली परीक्षा को किसी अज्ञात ने संशोधित कर प्रसारण कर रहा था इस बात से सभी छात्र- छात्रा अवगत हो जाए एल०एल०बी० सेमेस्टर परीक्षा-स्थ०संस्तुति / 2025 दिनांक 14.02.2025 के क्रम में अग्रिम आदेशों तक स्थगित की गई हैं यदि एल.एल.बी. परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय द्वारा जारी होता है तो आप सभी तक परीक्षा कार्यक्रम प्रेषित किया जाएगा...!!
🙏 😂 👍 😮 7

Comments