Diya Kumari
Diya Kumari
February 23, 2025 at 12:12 PM
आज अजमेर कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक कर वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की एवं विकास कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए शीघ्र क्रियान्वयन के निर्देश दिए। बजट घोषणाएं प्रदेश के समावेशी विकास और आने वाली पीढ़ियों के लिए ग्रीन ग्रोथ के लक्ष्य को पूरा करने हेतु समर्पित हैं और राज्य के सभी वर्गों की उन्नति सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। प्रधानमंत्री आदरणीय श्री Narendra Modi जी के विज़न एवं मुख्यमंत्री श्री Bhajanlal Sharma जी के नेतृत्व में प्रदेश को वर्ष 2047 तक 'विकसित राजस्थान' बनाने के लिये बज़ट में मास्टर प्लान के अंतर्गत सेक्टर रोड, ठोस कचरा प्रबंधन, पुष्कर तीर्थ क्षेत्र के विकास और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर जोर दिया गया हैं। विकास कार्यों में तेजी और पारदर्शिता लाने हेतु प्रदेश स्तर पर इनकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है। बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी जी, विधायक श्रीमती अनीता भदेल जी, श्री वीरेंद्र सिंह कानावत जी व श्री रामस्वरूप लांबा जी, प्रभारी सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ जी, जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु जी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
🙏 👍 ❤️ 15

Comments