
Diya Kumari
February 24, 2025 at 03:19 PM
आज सचिवालय में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर पर्यटकों की सुविधाओं और राजस्थान की सांस्कृतिक धरोहरों को और सशक्त बनाने पर चर्चा की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने प्रस्तुतिकरण देते हुए बताया कि पर्यटकों की सुविधा और त्वरित जानकारी के लिए स्मार्ट मोबाइल ऐप तैयार किया जा रहा है, जिससे यात्रा अनुभव को और सुगम बनाया जा सकेगा।
इसके साथ ही, जयपुर स्थित राजस्थान स्कूल ऑफ आर्ट को भव्य 'विरासत म्यूजियम' में बदला जाएगा, जहां राजस्थान की अनूठी कला, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित किया जाएगा।
वहीं, पर्यटन विभाग की बजट घोषणाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए, जिससे राजस्थान पर्यटन को और अधिक सशक्त और आकर्षक बनाया जा सके।
#rajasthantourism #heritagemuseum #digitaltourism
Rajasthan Tourism
🙏
👍
❤️
29