राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
February 14, 2025 at 05:47 PM
To, The PD,RGHS,Jaipur. किसी पेंशनर की मृत्यु होने के दिन ही कोई भी परिवार पेंशनर अपना नया RGHS कार्ड नहीं बनवा सकता है।लगभग 15 दिन तक तो परिवार में शोक ही रहता है। इसके बाद उसकी मृत्यु का पंजीयन कराया जाकर उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करवाने में भी लगभग एक सप्ताह का समय तो लगता ही है कुछ मामलों में इससे अधिक समय भी लगता है। इसके बाद में उसे इस मृत्यु प्रमाणपत्र को प्रस्तुत करके मृत पेंशनर की पेंशन बन्द करवाने की और अपनी परिवार पेंशन को चालू करवाने की कार्यवाही भी करनी पड़ती है। उसे मृत पेंशनर का नाम जनाधार कार्ड में से भी हटवाना होता है और खुद को इसमें परिवार पेंशनर भी दर्ज करवाना होता है और अपने विवरण में पीपीओ की संख्या को भी शामिल करवाना पड़ता है।इसको अद्यतन होने में भी पर्याप्त समय लगता है।जनाधार कार्ड में से मृत पेंशनर का नाम हटने के बाद ही परिवार पेंशनर RGHS में अपना नया पंजीयन करवा सकता/सकती है।इसलिए इस अवधि में उसे या उसके परिवार के RGHS में पात्र किसी भी सदस्य को जरूरत होने पर चिकित्सा की सुविधा से वंचित नहीं रखा/किया जा सकता है। सेवारत कार्मिक के सेवानिवृत्त हो जाने पर भी उसके जनाधार कार्ड में और RGHS कार्ड में पेंशनर श्रेणी बदलवाने में भी बहुत समय लगता है।दो माह या इससे अधिक समय तक भी उनकी श्रेणी नहीं बदली जाती है।इनको या RGHS सुविधा हेतु पात्र इनके परिवार के किसी सदस्य को इस अवधि में ईलाज की जरूरत होने पर उसे RGHS से ईलाज की सुविधा से वंचित नहीं किया जा सकता है।इसलिए इस सम्बन्ध में उक्तानुसार कार्यवाही पूर्ण होने तक पूर्व में बने हुए RGHS कार्ड से ही ईलाज कराने के लिए समुचित निर्देश शीघ्र ही जारी करने की महती कृपा कीजिए। बाबू लाल नाई,सेवानिवृत्त लेखाधिकारी राजस्थान सरकार।मोबाइल नम्बर:- 8104320831,8302078483 E Mail ID:[email protected]

Comments