
राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
438 subscribers
About राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
नि:शुल्क जानकारी उपलब्ध कराने हेतु सृजित।
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

How To File ITR 2025? A Step-By-Step Guide For Online, Offline Income Tax Return Filing For AY26 https://www.news18.com/business/tax/how-to-file-itr-2025-a-step-by-step-guide-for-online-and-offline-income-tax-return-filing-for-ay-2025-26-ws-l-9361110.html

घर बैठे या कार्यस्थल से ही क्रांति लाने वाले ध्यान दे:- सभी संगठन सदस्य कर्मचारियों/अधिकारियों से ही बनते हैं।उन में से ही कुछ उस संगठन की सबसे छोटी शाखा से लेकर राष्ट्रीय/प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी तक बनते हैं। इन पदाधिकारियों को संगठन के विभिन्न कार्यों के लिए कोई मानदेय/वेतन/पारिश्रमिक नहीं मिलता है।सरकार इनको संगठन के कार्यों हेतु नियत कार्य समय में कोई भी छूट नहीं देती है,इनको अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश और/या अन्य अवकाश भी नहीं दिए जाते हैं।इसलिए इनको संगठन के कार्यों हेतु अपने अवकाश के खाते में से ही देय अवकाश ही लेने पड़ते हैं।कुछ कम सदस्य संख्या वाले संगठन को सदस्यता शुल्क की बहुत कम राशि ही मिलने के कारण से इनके पदाधिकारियों को तो अधिकांश खर्च भी अपनी आय में से ही करने पड़ते हैं। इन सबकी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी एक आम सदस्य की सी ही होती हैं। केवल Social Media Apps के द्वारा या उन पर संचालित ग्रुप्स में पोस्ट्स और/टिप्पणियां कर कर के,SMS,MMS,E.Mail,प्रार्थना पत्रों,पत्रों को भेज भेज कर,दूरभाष से विभिन्न मांगें करने वाले तथाकथित क्रांतिकारी कर्मचारी/अधिकारी मांग करते रहते हैं कि संगठन कोई बङा आंदोलन करे हम उसमें सहयोग देंगे।लेकिन जब संगठन आंदोलन करता है तब उनमें से अधिकतर संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उसके कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु नहीं आते हैं।यहां तक कि उनके अपने कार्यालयों के सामने मध्याह्न अवकाश में आयोजित कार्यक्रमों में भी वे शामिल नहीं होते हैं। वे विरोध में काली पट्टी नहीं बांधते हैं, वे पोस्ट कार्ड लिखने के कार्यक्रम हेतु पोस्ट कार्ड नहीं लिखते हैं,वे सामूहिक ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी नहीं करते हैं। वे प्रदर्शनों में भाग नहीं लेते हैं,वे कलमबंद और/या कार्य बहिष्कार में शामिल भी नहीं होते हैं। ऐसे सभी लोग भविष्य में क्रांति लाने की कोशिश बिल्कुल ना करें।

https://www.financialexpress.com/money/canara-bank-waives-minimum-balance-requirement-on-all-savings-accounts-3864112/

https://www.businesstoday.in/india/story/we-are-not-getting-the-best-people-iaf-chief-warns-top-talent-leaving-india-calls-for-better-pay-478313-2025-05-29

https://dta.rajasthan.gov.in/Treasuries.aspx?menu_id=4

पेंशन बीमा की राशि मेरे खाते में आज रविवार का अवकाश होते हुवे भी जमा हो गयी है।।इस तरह से ही सभी पेंशनर की पेंशन और कर्मचारियों/ अधिकारियों का वेतन भी रविवार का और/या अन्य अवकाश होने पर भी उनके बैंक खातों में जमा हो सकती है। कृपया सम्बन्धित अधिकारियों से सम्पर्क कर के समाधान करवाने का प्रयास करावें। निवेदक, बिरदा सिंह रावत, पूर्व शिक्षा उपनिदेशक, मदारपुरा मदार,अजमेर। उत्तर:-By Baboo Lal Nai,Retired Accounts Officer,Government of Rajasthan,Mobile Number 8104320831,8302078483: 👆आपकी ये पेंशन बीमा की राशि किसी पूर्व कार्यदिवस को ही LIC के द्वारा अंतरित की गई थी जो प्रक्रियात्मक विलम्ब के कारण से रविवार को आज आपके बैंक खाते में जमा हुई है। कोषालय सचिवालय,जयपुर के द्वारा अधिकांश पेंशनर के पेंशन बिल्स तथा प्रदेश के सभी कोषालयों और उप कोषालयों के द्वारा वेतनादि के अधिकांश बिल्स उनकी भुगतान की देय तिथि 1.6.2025 से पूर्व ही पारित करके RBI/बैंक्स को भिजवा दिए गए हैं। अब इनकी राशि पेंशनर/कर्मचारियों/अधिकारियों के बैंक खातों में जमा करवाने का काम RBI/बैंक्स का ही है। ये सभी बैंक्स अवकाशों के दिनों में खातों में देय राशियों का भुगतान जमा करवाने हेतु अपने नियोजित किए जाते वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को भुगतान करने हेतु राजस्थान सरकार से अति समय कार्य भत्ता (Overtime work Allowance) की राशि देने की मांग करते हैं जो वह उनको देने को तैयार नहीं है। अत: उनके द्वारा इनका भुगतान कार्य दिवस (सों)को ही जमा करवाया जाएगा।

https://timesofindia.indiatimes.com/india/us-other-quad-countries-trying-to-force-india-into-military-alliance-rather-than-just-trade-russia/articleshow/121514190.cms

https://youtu.be/evh5SGXk81o?si=dIpWZNtVdfH5x-kt