राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
February 15, 2025 at 01:31 PM
राजस्थान सरकार के पेंशनर की मृत्यु के बाद उसका जो नाम उसके आधार कार्ड में,PAN Card में,Bank Account(s) में,अन्य निवेश के दस्तावेजों में,PPO में,जनाधार कार्ड में,RGHS कार्ड में,सेवा पुस्तिका आदि में एक समान रूप से दर्ज है उनके समान ही तथा उसके माता-पिता का नाम भी उसके उक्त दस्तावेजों में अंकित है के समान ही ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदनपत्र में दर्ज करके उसकी मृत्यु का पंजीयन करवायें। फिर उसका तदनुसार ही मृत्यु प्रमाण-पत्र भी जारी करवाएं। फिर जनाधार कार्ड के मुखिया अपनी SSO Rajasthan की ID और Password से SSO Rajasthan को Login करके जनाधार कार्ड में से मृत पेंशनर का नाम हटाएं/हटवाएं और इसमें उसके पति/पत्नी को या इनके जीवित नहीं होने पर ही अन्य पात्र सदस्य को मुखिया भी बनाएं/बनवाएं। इसमें उसे परिवार पेंशनर भी दर्ज करें/करवाएं तथा पति/पत्नी PPO का नम्बर भी उसके विवरण में दर्ज करें/करवाएं। टिप्पणी:-अन्य पात्र सदस्य के मामले में पहले उसे मृत पेंशनर के अंतिम कार्यालय के माध्यम से अपनी परिवार पेंशन का नया FPPO पेंशन विभाग से जारी करवाना चाहिए। फिर वे अपनी SSO Rajasthan की प्रोफ़ाइल में भी Family Pensioner RCS (Pension)Rules,1996 श्रेणी तथा PPO का नम्बर भी शामिल करें/करवाएं। इसके बाद में ही वह 181 नम्बर Dial करके उससे RGHS मांगें और उसके स्टॉफ से बात करें।मृत पेंशनर के द्वारा बनवाये गए RGHS कार्ड का नम्बर तथा जनाधार कार्ड का नम्बर उसको बताकर उस RGHS Card को निरस्त करने हेतु उससे निवेदन करें। इसके निरस्त हो जाने के बाद ही मृत पेंशनर का पति/पत्नी या परिवार पेंशन का अन्य सदस्य अपनी खुद की SSO Rajasthan की ID & उसके Password से SSO Rajasthan को Login करके RGHS App के Logo को दबाकर उस पर जाकर Family Pensioner RCS (Pension)Rules,1996 श्रेणी में अपने RGHS परिवार का नया पंजीयन करें/करवाएं। पंजीयन हो जाने के बाद ही Card Management या Beneficiary Module में जाकर फिर E-Card Download को दबाकर कार्ड को Download करें या इसका Screenshot लें।यदि इसमें किसी/किन्हीं सदस्य(यों) की फोटो नहीं आए तो तीन चार दिनों के बाद फिर से इसे Download कीजिए। बाबू लाल नाई,सेवानिवृत्त लेखाधिकारी,राजस्थान सरकार। मोबाइल नम्बर:-8104320834, 8302078483 E.Mail ID:[email protected]

Comments