राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
राजस्थान सरकार के अधिकारी,कर्मचारी,पेंशनर हेतु चैनल।
February 17, 2025 at 05:07 AM
सभी कर्मचारी अधिकारी संघ,महासंघ और सभी प्रभावित अधिकारी,कर्मचारी या पात्र सभी मृत अधिकारी कर्मचारी के परिजन माननीय मुख्यमंत्री महोदय,उप मुख्यमंत्री महोदया वित्त विभाग,मुख्य सचिव महोदय,अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदय वित्त विभाग राजस्थान सरकार से बार बार लिखित निवेदन करते रहें कि दि.1.1.24 से 31.3.24 तक सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तथा इस अवधि में मृत अधिकारियों और कर्मचारियों के परिजनों को भी भारत सरकार के आदेश के अनुरूप ही 20 लाख रूपये से अधिक किन्तु अधिकतम 25 लाख रूपये तक की DCRG की अन्तर की राशि देने के लिए संशोधित आदेश शीघ्र ही जारी करें। बाबू लाल नाई,सेवानिवृत्त लेखाधिकारी राजस्थान सरकार। मोबाइल नम्बर 81043208318302078483 E.Mail ID:[email protected]

Comments