PAHAL
February 6, 2025 at 07:05 AM
मलेरिया से जंग
जो एक से दूसरे तक है
फैलता बड़ी आसानी से।
जानते हम-सब नाम उसका
हैं संक्रामक बीमारी से।
उनमें से हीं एक नाम है
मलेरिया का बुखार कहते।
आसपास का गंदा पानी
इसका खूब विस्तार करते।
मच्छर इसका वाहक होता
काट-काट फैलाता सबको।
मच्छरदानी है उपयोगी
इससे सदा बचाता हमको।
मादा एनोफिलीज काटती
परजीवी खून में छोड़ती।
प्लास्मोडियम नाम है उसका
जो हमारा बल है तोड़ती।
कंपकंपी बुखार है इसका
सदा सटीक पहचान करता।
उल्टी दस्त सिरदर्द से भी
है बेजान बीमार रहता।
सिनकोना के छाल उबालें
या कुनैन की दवा खिलाएं।
होती ठीक-ठाक बीमारी
आओ हम संक्रमण बचाएं।
उत्तराखंड अल्मोड़ा के
भारतीय वैज्ञानिक सोचें।
रोनाल्ड रॉस को श्रेय मिला
सही-सटीक उपचार खोजें ।
रचयिता - राम किशोर पाठक
प्राथमिक विद्यालय भेड़हरिया इंगलिश पालीगंज पटना।
संपर्क - 9835232978