मुख्य समाचार ✍️
February 16, 2025 at 03:06 PM
*प्रयागराज / महाकुंभ 2025*
*रविवार को संगम तट पर उमड़ा आस्था का जनसागर, शाम छह बजे तक 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी*
फाल्गुन में भी त्रिवेणी स्नान करने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ से मेला क्षेत्र पट गया। शाम तक स्नान घाटों पर तिल धरने की जगह नहीं बची। स्नान करने आने वाले श्रद्धालु भी इस विराट सनातन समागम को देखकर हतप्रभ हैंं। 13 जनवरी से अब तक करीब 53 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगातार जारी है।
❤️
👍
2