
संगठित रहोगे तो सुरक्षित रहोगे
February 17, 2025 at 05:25 AM
*कप्तान साहब भी फर्जी निकले !!*
उत्तर प्रदेश के एटा ज़िले में थाना जलेसर SHO सुधीर कुमार राघव को एक IPS अफ़सर मिले जो बातचीत में असली कप्तान जैसा बर्ताव नही कर रहे थे मामला संदिग्ध लगने पर फर्जी IPS हेमंत कुमार बुंदेला को पुलिस ने गिरफ्तार कर FIR की दर्ज कर लिया है फ़र्ज़ी कप्तान साहब अपनी असली बीवी के कहने पर उसकी महिला मित्र के पति को IPS की वर्दी पहन कर धमकाने और जेल भेजने गये थे !!