Real Time Update
Real Time Update
February 19, 2025 at 11:28 AM
*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *===============================* *1* दिल्ली में कौन बनेगा CM, पर्ची में किसका निकलेगा नाम; प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता समेत 3 की खूब चर्चा *2* रेखा गुप्ता का दिल्ली CM बनना तय, RSS ने महिला मुख्यमंत्री का प्रस्ताव दिया, भाजपा ने माना; कल 12.35 बजे शपथ,सुत्रो की जानकारी *3* दिल्ली में कांग्रेस महासचिवों और राज्य प्रभारियों की बैठक, राहुल-प्रियंका शामिल; संगठन को मजबूत करने और अगले चुनावों की रणनीति पर चर्चा संभव *4* राजस्थान विधानसभा में बजट हुआ पेश, दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन देने की घोषणा, पीएम किसान योजना में अब 9 हजार रुपए मिलेंगे, राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान *5* पीएम सूर्यघर को मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना से जोड़ा जाएगा,इसमें सोलर प्लांट लगाने पर 150 यूनिट बिजली निशुल्क देने की घोषणा सामुदायिक सोलर प्लांट स्थापित किए जाने की योजना,पांच हजार करोड़ रुपये आरओबी, स्टेट हाइवेज और सड़कों की मरम्मत के लिए- दीया कुमारी *6* सेना को राजनीति में न घसीटें; आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी की राहुल गांधी को नसीहत *7* बीजेपी ने नियुक्त किए दिल्ली के पर्यवेक्षक, रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ को मिली जिम्मेदारी *8* शिंदे बोले- हमारे बीच कोई कोल्ड वॉर नहीं, मिलकर काम कर रहे, फडणवीस के साथ अनबन की खबरों को खारिज किया *9* झारखंड में गुटखा-पान मसाले पर बैन, बेचने और खाने वालों के खिलाफ भी होगा बड़ा एक्शन *10* योगी बोले- संगम का जल नहाने योग्य, मानव मल की अफवाह फैला रहा विपक्ष; भगदड़ को लेकर भी घेरा *11* सेंसेक्स 28 अंक गिरकर 75,939 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 12 अंक गिरा, BSE स्मॉलकैप में 775 अंक की तेजी रही *==============================*

Comments