Real Time Update WhatsApp Channel

Real Time Update

1.8K subscribers

About Real Time Update

☀️ *नमस्कार,* *Real Time Update के WhatsApp चैनल में आपका स्वागत है* 🙏We Provide information about current invents and incidents on real time basis. All kinds of regional, local, state, national- international news will be updated in seconds. Head office New Delhi 110078 देश का सबसे भरोसेमंद राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत चैनल जो आपको देता है एकदम सटीक और वास्तविक ख़बर

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 2:06:12 AM

*ईरान से सुरक्षित वापसी के बाद कुछ लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रदर्शन कर रहे हैं।* *इनकी मांग है — "हम बसों में नहीं जाएंगे, हमें डोर-टू-डोर एयरलाइन सुविधा चाहिए!" भारत सरकार की मेहनत और सुरक्षा प्रयासों का शुक्रिया अदा करना तो दूर, अब ये लोग नई मांगों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। ऐसे 'अतिथि' जो कृतज्ञता की जगह शिकायत करें — उन्हें पहली ही उड़ान से वापसी भेज देना चाहिए।

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 1:48:17 AM

*इतिहास की सबसे बड़ी पासवर्ड चोरी: 16 अरब पासवर्ड लीक, Apple 🍎, Google 🌐 और Facebook 📘 जैसे दिग्गज प्लेटफॉर्म प्रभावित 🔓⚠️* *🌐 साइबरसिक्योरिटी जगत में हड़कंप!* एक अभूतपूर्व डेटा ब्रीच में 16 अरब पासवर्ड लीक हो गए हैं — इसे अब तक का सबसे बड़ा पासवर्ड लीक बताया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें Apple, Google, Facebook और अन्य बड़े प्लेटफॉर्म्स के यूज़र्स प्रभावित हुए हैं। *📌 मुख्य बातें:* लीक हुआ डेटा डार्क वेब पर उपलब्ध बताया जा रहा है। इसमें ईमेल, पासवर्ड और अन्य संवेदनशील जानकारियाँ शामिल हैं। विशेषज्ञों ने सभी यूज़र्स से तुरंत पासवर्ड बदलने और 2-फ़ैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) ऑन करने की सलाह दी है। 🔐 अगर आपने एक ही पासवर्ड कई जगह इस्तेमाल किया है, तो खतरा और बढ़ सकता है।

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 3:01:10 AM

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें* *शुक्रवार - 20- जून- 2025* 👇🏻 *==============================* *1* दो दिन में तीन राज्यों के दौरे पर पीएम, परियोजनाओं की सौगात के साथ योग दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल,इस दौरान वे बिहार और ओडिशा में कई विकास परियोजनाओं के शुभारंभ करेंगे। वहीं योग दिवस के मौके पर आंध्र प्रदेश में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। *2* केंद्र ने एयरपोर्ट डायरेक्टर्स को 5 निर्देश दिए, यात्रियों की सुरक्षा, एयर स्ट्रीप-रनवे का ध्यान रखना शामिल; सरकार की एयरलाइंस के साथ रेगुलर मीटिंग होगी *3* भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए बहुप्रतीक्षित एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन की लॉन्चिंग फिर टाल दी गई है। 22 जून को लॉन्चिंग से दो दिन पहले इसका एलान किया गया। *4* कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा गया कि ब्लैक बॉक्स को विदेश भेजा जा रहा है। इस पर नागर विमानन मंत्रालय ने सफाई दी है। मंत्रालय के अनुसार,  AAIB तय करेगा कि ब्लैक बॉक्स की डिकोडिंग भारत में होगी या विदेश में। यह फैसला तकनीकी, सुरक्षा और गोपनीयता से जुड़े सभी पहलुओं की जांच के बाद लिया जाएगा। मंत्रालय ने सभी लोगों और मीडिया से अपील की है कि बिना पुष्टि के अफवाह न फैलाएं *5* एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के हादसे के बाद जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हादसे में 12 जून 2025 को करीब 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। वहीं इसे लेकर एअर इंडिया के सीईओ ने बताया है कि उड़ान से पहले विमान और उसके इंजन में कोई गड़बड़ी नहीं थी। *6* शाह बोले-देश में अंग्रेजी बोलने वालों को जल्द शर्म आएगी, ऐसे समाज का निर्माण दूर नहीं; हमारे देश की भाषाओं के बगैर हम भारतीय नहीं *7* थरूर बोले- कांग्रेस लीडरशिप के कुछ लोगों से मतभेद, सब जानते हैं किसके बारे में कह रहा हूं; केरल उपचुनाव के बाद चर्चा करेंगे *8* अहमदाबाद विमान हादसा: 211 मृतकों की पहचान हुई, 189 शव परिजन को सौंपे गए; घटनास्थल पर अभी पड़ा प्लेन का मलबा *9* कैश केस-स्टोर रूम पर जज परिवार का ही कंट्रोल था, जांच पैनल का प्रस्ताव जस्टिस वर्मा को हटाएं; 64 पेज की रिपोर्ट सामने आई *10* राहुल गांधी का नया पता- लुटियंस जोन का सुनहरी बाग, 55वें जन्मदिन पर शिफ्टिंग शुरू की; अभी मां सोनिया के घर में रहते हैं *11* मुस्लिमों पर फिर मेहरबान कर्नाटक सरकार, एक और योजना में बढ़ाया कोटा तो भड़क उठी भाजपा *12* देशभर में बारिश का दौर: झारखंड-महाराष्ट्र में हाल-बेहाल; अगले दो दिनों में उत्तर भारत में मानसून देगा दस्तक,अहमदाबाद, वापी में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी घुसा, 5 जिलों में रेड अलर्ट; जयपुर में सड़कें लबालब, बूंदी के अस्पताल में पानी भरा *13* भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज से होने जा रहा है,टीम इंडिया ने बीते 18 साल से कोई टेस्ट सीरीज इंग्लैंड में नहीं जीती, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद अब 25 साल के युवा कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी, भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा *14* रूस में मंदी, आम लोगों के लिए हालात मुश्किल, आलू-प्याज ढाई गुना तक महंगे हुए; इकोनॉमी मिनिस्टर बोले- देश मंदी के करीब *15* ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले में सभी मददगारों का स्वागत, नेतन्याहू का अमेरिका को खुला न्योता *16* इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की एंट्री होगी या नहीं? ट्रंप दो हफ्तों में लेंगे फैसला; व्हाइट हाउस का बड़ा बयान आया सामने *===============================*

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 2:06:14 AM

*इस्राइल-ईरान तनाव: रूस ने अमेरिका को चेताया- दखल दिया तो होंगे गंभीर नतीजे; चीन ने की शांति की अपील* रूस ने ईरान के खिलाफ इस्राइल की सैन्य कार्रवाई में शामिल होने को लेकर चेतावनी दी और कहा कि यह कदम खतरनाक और नुकसानदेह साबित हो सकता है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने ईरान पर इस्राइल के हमलों की निंदा की और सभी पक्षों से राजनयिक समाधान की अपील की

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 1:48:13 AM

बड़ी खबर! हवा में हड़कंप, यात्री बेचैन! इंडिगो का विमान आधे रास्ते से वापस लौटा। दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट को उड़ने के कुछ देर बाद ही वापस दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। तकनीकी कारणों से फ्लाइट को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में करीब 180 लोग सवार थे।

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 2:06:17 AM

*शुक्रवार, 20 जून 2025 के मुख्य समाचार* 🔸मोदी का 3 देशों का दौरा खत्म, भारत लौटे:5 दिन में 27 हजार किमी का सफर किया; साइप्रस, कनाडा और क्रोएशिया गए 🔸4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:केरल की नीलांबुर सीट पर सबसे ज्यादा 70% वोटिंग, गुजरात की दोनों सीटों पर 54% मतदान हुआ 🔸ईरान-इजरायल में भीषण जंग तेज, तेल अवीव में अस्पताल पर हमला, 200 घायल; नेतन्याहू ने खामेनेई के खात्मे का लिया संकल्प 🔸इजराइल ने ईरान के परमाणु रिएक्टर को बनाया निशाना ! 639 मौतें व 1300 से अधिक लोग घायल 🔸ईरान से मदद का कोई संदेश नहीं मिला, मुनीर-ट्रंप मीटिंग के बाद पाक के बदले सुर 🔸Rahul Gandhi Birthday: 55 साल के हुए राहुल गांधी, पीएम मोदी ने भी दी जन्मदिन की बधाई 🔸‘तेहरान में तानाशाहों से पूरी कीमत वसूलेंगे’... अस्पताल और रिहायशी इलाकों में ईरान ने दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, तो भड़के बेंजामिन नेतन्याहू 🔸ट्रंप ने टिकटॉक पर प्रतिबंध को एक बार फिर टाला, आखिर चीन से इतना डरा हुआ क्यों है अमेरिका? 🔸उम्मीद है कि प्रधानमंत्री संसद के मानसून सत्र में चीन पर बहस के लिए सहमत होंगे: कांग्रेस 🔸गुजरात : गुजरात पुलिस ने 200 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा, निर्वासन प्रक्रिया जारी 🔸जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा कोई रियायत नहीं बल्कि संवैधानिक अधिकार है: फारूक अब्दुल्ला 🔸राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 20 जून को देहरादून में करेंगी 'राष्ट्रपति निकेतन' का निरीक्षण, आम जनता के लिए खोलने की तैयारी 🔸एअर इंडिया को बिना जांचे एयरबस उड़ाने पर चेतावनी:DGCA ने कहा- प्लेन में अन वेरिफाइड इमरजेंसी इक्विपमेंट मिले, रजिस्ट्रेशन भी पुराना 🔸हवाई अड्डों के पास से हटाए जाएंगे अवरोध, सीमा से अधिक ऊंचाई वाले पेड़ और भवन हटाए जाएंगे 🔸Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे में अब सारा ध्यान ब्लैक बॉक्स की डीकोडिंग पर, जांच एजेंसियां सतर्क 🔸Piyush Goyal in UK: '2047 तक भारत को 32 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य', लंदन में बोले पीयूष गोयल 🔸Yoga Day 2025: देश ही नहीं विदेशों में भी योग दिवस को लेकर लोगों में उल्लास; अमेरिका में हो रहीं खास तैयारियां 🔸Bihar: 21 से 25 जुलाई तक चलेगा बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान 🔹IND vs ENG: 'SENA देशों में टेस्ट सीरीज जीतना IPL से ज्यादा बड़ी उपलब्धि', इंग्लैंड के खिलाफ गिल ने भरी हुंकार

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 10:07:16 AM

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇🏻 *==============================* *1* 'लालटेन-पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ, परिवार का विकास', सीवान में PM बोले- RJD बाबा साहेब को पैरों में रखती है, मैं दिल में रखता हूं *2* पीएम मोदी ने कहा कि राजद और कांग्रेस की करतूतें और इनकी कार्रवाई बिहार विरोधी है। निवेश विरोधी है। जब यह लोग विकास की बात करते हैं तो लोगों को अपनी दुकान, कारोबार, उद्योग-धंधे सब पर ताले लटकते नजर आते हैं। इसलिए यह लोग नौजवानों के दिल में कभी भी जगह नहीं बना पाए हैं *3* राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या किया। बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगों। लेकिन, यह लोग माफी नहीं मांगेंगे। क्योंकि इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़ों और अतिपिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है। राजद और कांग्रेस वाले बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते है। लेकिन, मोदी बाबा साहेब को अपने दिल में रखता है *4* PM मोदी ने राष्ट्रपति मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी, कहा- उन्होंने गरीबों-वंचितों को सशक्त बनाने का काम किया *5* राजनाथ सिंह SCO की मीटिंग में हिस्सा लेने चीन जाएंगे, 7 साल बाद किसी भारतीय मंत्री का दौरा; पाकिस्तानी रक्षा मंत्री भी पहुंचेंगे *6* शुभांशु को अंतरिक्ष ले जाने वाला मिशन पांचवी बार टला, ISS पर सुरक्षा जांच के चलते पोस्टपोन हुआ, नई तारीख का ऐलान नहीं *7* अब केवल 45 दिन तक ही सुरक्षित रखे जाएंगे चुनाव प्रक्रिया के वीडियो और फोटो, EC ने घटाया समय *8* एअर इंडिया की आज 8 फ्लाइट्स कैंसिल, वजह ऑपरेशन और मेंटेनेंस; अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 9 दिन में 84 उड़ानें रद्द *9* भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा और ट्रेनों में भीड़भाड़ को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है,रेल मंत्रालय ने घोषणा की है कि अब किसी भी ट्रेन में वेटलिस्ट टिकटों की संख्या को ट्रेन की कुल क्षमता के 25% तक सीमित किया जाएगा,इस नए नियम का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करना और ओवर बुकिंग की समस्या को कम करना है *10* टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब रेलवे हर ट्रेन के एसी फर्स्ट क्लास,एसी सेकंड,एसी थर्ड, स्लीपर और चेयर कार में कुल बर्थ सीटों का अधिकतम 25% ही वेटिंग के रूप में जारी करेगा,यह बदलाव विभिन्न कोटे जैसे दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक,और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों को ध्यान में रखते हुए किया गया है *11* पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कार और ट्रक के बीच टक्कर; नौ लोगों की मौत *12* गुजरात-महाराष्ट्र में भारी बारिश, घरों-दुकानों में पानी भरा, UP में बिजली गिरने से 10 की मौत; 3 दिन में दिल्ली-हरियाणा पहुंचेगा मानसून *13* भारत -इंग्लैड पहला टेस्ट -लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला किया *14* इजराइल में माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पास गिरी ईरानी मिसाइल, 6 घायल; अमेरिका बोला- ईरान परमाणु बम बनाने के करीब, सिर्फ खामेनेई के आदेश का इंतजार *15* एलेनबैरी इंडस्ट्रियल गैसेज का IPO 24 जून को ओपन होगा, 26 जून तक कर सकते हैं निवेश, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,800; मेडिकल गैस बनाती है कंपनी *16* भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों में शानदार तेजी, सेंसेक्स करीब 1100 निफ्टी 325 अंको की बढ़त के साथ कर रहा है कारोबार *==============================*

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 5:12:46 AM

*मौसम विभाग ने फिर जारी की तात्कालिक चेतावनी* 11.30 बजे तक के लिए जारी की तात्कालिक चेतावनी, जयपुर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर, टोंक जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन जिलों में हल्की मध्यम बारिश की चेतावनी, तेज बारिश की भी जताई गई संभावना, वहीं करौली, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाईमाधोपुर, झालावाड़, सिरोही जिले के लिए बारिश येलो अलर्ट जारी

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 1:48:14 AM

'खामेनेई मॉडर्न हिटलर, उन्हें जीने का हक नहीं।' ईरान और इजराइल में जारी जंग के बीच इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा है कि खामेनेई मॉडर्न हिटलर हैं। काट्ज ने कहा, 'खामेनेई जैसे तानाशाह को जीने का अधिकार नहीं है, उन्होंने हमेशा अपने एजेंटों के जरिए इजराइल को खत्म करना चाहा है।'

Real Time Update
Real Time Update
6/20/2025, 1:48:08 AM

मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं, मैंने उनसे कनाडा से लौटते समय अमेरिका आने का न्योता दिया था लेकिन उन्होंने स्वीकार नहीं किया। पाकिस्तान एक लोकतांत्रिक देश नहीं है इसलिए मैंने वहां के असली बॉस आसिम मुनीर से मुलाकात की है। : डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका

Link copied to clipboard!