Real Time Update
Real Time Update
February 19, 2025 at 02:26 PM
*रेखा गुप्ता होंगी दिल्ली की सीएम, बीजेपी विधायक दल ने महिला नेता के नाम पर लगाई मुहर* दिल्ली को नया मुख्यमंत्री मिल गया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) के नाम पर मुहर लगी है. अब वो बुधवार को साढ़े बारह बजे रामलीला मैदान में भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. उनके साथ मंत्रिमंडल का भी शपथ होगा दिल्ली में बीजेपी ने 26 साल बाद बड़ी जीत हासिल की है. आठ फरवरी को आए नतीजे में बीजेपी को 70 में 48 सीटें मिली. नतीजों के 11 दिनों बाद सीएम के नाम का ऐलान हुआ है. देरी को लेकर विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) लगातार सवाल उठा रही थी.
👍 😮 2

Comments