
Rajasthangyan
February 3, 2025 at 06:09 AM
Today's Current Affairs Added
1. आकाशवाणी और संस्कृति मंत्रालय ने शास्त्रीय संगीत श्रृंखला: ‘हर कंठ में भारत’ के लोकार्पण के लिए हाथ मिलाया
2. इंडोनेशिया में भगवान मुरुगन के भव्य मंदिर का महाकुंभिषेकम
3. IPS राजेश निरवान BCAS के महानिदेशक नियुक्त
4. टाटा स्टील ने भारत की पहली हाइड्रोजन-ट्रांसपोर्ट पाइप विकसित की
5. BIMTECH ने की डिजिटल करेंसी ‘बिमकॉइन की शुरुआत
6. IRDAI ने वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य प्रीमियम में सालाना 10% की बढ़ोतरी को सीमित किया
7. Maruti Suzuki ने एमडी,सीईओ के रूप में हिसाशी ताकेउची की पुनर्नियुक्ति को दी मंजूरी
8. भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट विश्व कप का खिताब लगातार दूसरी बार जीत लिया है
9. श्राची रार बंगाल टाइगर्स ने हॉकी इंडिया लीग का खिताब जीता
10. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को कर्नल सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से किया गया सम्मानित
11. भारतीय ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञाननंदा ने मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश को हराकर टाटा स्टील मास्टर्स 2025 का खिताब जीता
12. दिनेश कार्तिक ने MS Dhoni को छोड़ा पीछे, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बने
13. 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आधिकारिक ‘लोगो’ और शुभंकर जारी
14. खेलो इंडिया विंटर गेम्स 2025: लद्दाख शीर्ष पर रहा
15. प्रसिद्ध मूर्तिकार लतिका कट्ट का निधन
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs