Rajasthangyan
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 5, 2025 at 09:43 AM
                               
                            
                        
                            Today's Current Affairs Question Added
Q. 1 फ्रांस में 11-12 फरवरी को किस शिखर सम्मेलन का आयोजन होगा -
जी-20 शिखर सम्मेलन
जलवायु परिवर्तन सम्मेलन
एआई शिखर सम्मेलन
यूरोपीय संघ सम्मेलन
3
पीएम मोदी 11 और 12 फरवरी को फ्रांस के दौरे पर होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम मोदी 13 फरवरी को ट्रम्प से भी मुलाकात कर सकते हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के दौरे की पुष्टि की। फ्रांस 11-12 फरवरी को एआई शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच 27 जनवरी को बातचीत हुई थी। इस बातचीत के बाद ही ट्रम्प ने कहा था कि मोदी फरवरी में व्हाइट हाउस आ सकते हैं।
Q. 2 बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं -
चार्ल्स मिशेल
अलेक्जेंडर डेकू
बार्ट डी वेवर
सोफी विलम्स
3
बार्ट डी वेवर ने बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। बेल्जियम के राज महल में सम्राट फिलिप के समक्ष उनका शपथ समारोह हुआ। डी वेवर के सत्ताधारी गठबंधन में पांच दल शामिल हैं।
Q. 3 ट्रुथटेल हैकाथॉन चैलेंज का मुख्य उद्देश्य क्या है -
एआई-आधारित गलत सूचना समाधान विकसित करना
साइबर सुरक्षा में सुधार करना
डेटा विश्लेषण में सुधार करना
सोशल मीडिया पर निगरानी रखना
1
वास्तविक समय में झूठी सूचना का पता लगाना प्रसारकों, पत्रकारों और दर्शकों के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण चुनौती है।ऐसे में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) के सहयोग से ट्रुथटेल हैकाथॉन चैलेंज की घोषणा की है। हैकाथॉन, वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) 2025 के क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (सीआईसी) के सीजन 1 का हिस्सा है।
Continue ....... : https://bit.ly/cafeb25