Rajasthangyan
Rajasthangyan
February 6, 2025 at 05:49 AM
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 एयरो इंडिया शो में कौन सी एरोबैटिक टीम परफॉर्म करेगी - रेड एरो सूर्य किरण ब्लू एंजल्स थंडरबर्ड्स 2 एयरो इंडिया शो 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बेंगलुरु में होगा। इसमें एक बार फिर सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के करतब देखने को मिलेंगे। 14 पायलटों की इस विशिष्ट टीम को भारतीय वायुसेना के दूत के रूप में जाना जाता है। यह टीम एयरो इंडिया शो के दौरान अपने आकर्षक लाल और सफेद हॉक एमके-132 जेट विमानों का संचालन करेगी। इस वर्ष इन हॉक्स में रंगीन धुआं निकालने वाले स्मोक पॉड्स लगाए गए हैं। Q. 2 चिप डिजाइन के लिए NIELIT उत्कृष्टता केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया - पटना वाराणसी लखनऊ नोएडा 4 इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव श्री एस. कृष्णन ने नोएडा परिसर में चिप डिजाइन में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) के उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) का उद्घाटन किया। डीपीआईआईटी से मान्यता प्राप्त स्टार्टअप एसओसीटीमअप सेमीकंडक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्थापित यह केंद्र भारत की सेमीकंडक्टर के डिजाइन और विकास क्षमताओं को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Q. 3 नेपाल विद्युत प्राधिकरण द्वारा किस भारतीय कंपनी के शेयरों को खरीदने की मंजूरी दी गई - टाटा पावर IL&FS एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड अडानी पावर NTPC लिमिटेड 2 नेपाल सरकार के प्रवक्ता तथा संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग ने बताया है कि सरकार ने नेपाल विद्युत प्राधिकरण-एनईए को भारत की आईएल एंड एफएस एनर्जी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के शेयर खरीदने की अनुमति दे दी है। Continue ....... : https://bit.ly/cafeb25

Comments