
Rajasthangyan
February 7, 2025 at 05:48 AM
Today's Current Affairs Added
1. दिल्ली इंटरनेशनल लेदर एक्सपो (डीआईएलईएक्स) 2025 का 20-21 फरवरी को यशोभूमि में आयोजन
2. एक राष्ट्रव्यापी प्रजाति-केंद्रित अभियान “शतावरी – बेहतर स्वास्थ्य के लिए” की शुरुआत की गई
3. फोर्ट विलियम का नाम बदलकर 'विजय दुर्ग' किया गया
4. OpenAI के CEO से मिले IT मिनिस्टर वैष्णव
5. भारत को 2025 में मिलेगा S-400 का चौथा स्क्वाड्रन
6. कूनो में वीरा के नए दो शावकों को मिलाकर कुल 26 चीते, सीएम यादव ने कहा- मध्य प्रदेश में बनेगा नौवां टाइगर रिजर्व
7. ऑस्ट्रेलिया की पार्लियामेंट ने सख्त घृणा- विरोधी अपराध कानून पारित किया
8. पुरुषों, ट्रांसजेंडर महिलाओं तथा लड़कियों को महिला वर्ग के खेलों में भाग लेने से रोकने संबंधी आदेश पर ट्रम्प ने किए हस्ताक्षर
9. डोनाल्ड ट्रंप ने किए अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर
10. एमईआईटीवाई के अनुसंधान पहलों के अंतर्गत, सीडैक-नोएडा ने स्वदेशी इलेक्ट्रॉनिक्स खिलौना उद्योग पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए लीगो समूह के साथ आशय पत्र (एलओआई) पर हस्ताक्षर किया
11. भारत 2027 में चंद्रयान-4 मिशन लॉन्च करेगा
12. जनजाति संस्कृतिक समागम शुरू
13. अधिक सोडियम वाले नमक का उपयोग करना घातक, डब्ल्यूएचओ ने चेताया और विकल्प भी बताया
14. भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा का कमाल, 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय
15. ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मार्कस स्टोयनिस ने वनडे से रिटायरमेंट लिया
16. टी-20 ICC रैंकिंग में अभिषेक शर्मा दूसरे नंबर के बल्लेबाज बने
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs