Rajasthangyan
Rajasthangyan
February 8, 2025 at 09:19 AM
Today's Current Affairs Question Added Q. 1 हाल ही में (फरवरी 2025 में) राजस्थान शिक्षा विभाग को 'सूर्य सप्तमी' पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए किसने मान्यता प्रदान की - गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 3 राजस्थान शिक्षा विभाग को ‘सूर्य सप्तमी’ पर आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भागीदारी के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन से मान्यता प्राप्त हुई है। प्रतिनिधि प्रथम भल्ला ने गुरुवार को जयपुर में विधानसभा परिसर में राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर को एक प्रोविजनल प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंत्री दिलावर ने ‘सूर्य सप्तमी (3 फरवरी) को आयोजित सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए राज्य के लोगों, विशेषकर बच्चों, युवाओं और अभिभावकों को बधाई दी। Q. 2 भारतीय सेना के लिए रक्षा मंत्रालय ने पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम हेतु कितने करोड़ रुपए के अनुबंध किए - 5,000 करोड़ 7,500 करोड़ 10,147 करोड़ 15,000 करोड़ 3 रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के पिनाका मल्टी-लॉन्चर रॉकेट सिस्टम के लिए 10,147 करोड़ रुपए की दो बड़ी डील पर साइन किए हैं। रक्षा मंत्रालय ने नागपुर स्थित इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड और पुणे की म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हैं। इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड को एरिया डिनायल म्यूनिशन (ADM) की आपूर्ति का काम दिया गया है। वहीं, म्यूनिशंस इंडिया लिमिटेड सेना के लिए लंबी दूरी तक मार करने वाले रॉकेट बनाएगी। Q. 3 ‘वाटरशेड यात्रा’ का उद्देश्य क्या है - सिंचाई प्रणाली का आधुनिकीकरण जल संरक्षण और जल प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना किसानों को सब्सिडी प्रदान करना नदियों के संरक्षण हेतु कार्यक्रम चलाना 2 केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 फरवरी 2005 को हाइब्रिड मोड में राष्ट्रीय स्तर के जन संपर्क अभियान 'वाटरशेड यात्रा' का शुभारंभ किया। यात्रा को मंत्री द्वारा दिल्ली से आभासी रूप में शुभारंभ किया गया था, जबकि इसे साथ-साथ 800 ग्राम पंचायतों में संबंधित अधिकारियों द्वारा भौतिक रूप में शुभारंभ किया गया , जिसमें एक लाख से अधिक लोगों ने भाग लिया। वाटरशेड यात्रा का उद्देश्य उन क्षेत्रों में वाटरशेड विकास गतिविधियों के बारे में जागरूकता पैदा करना और लोगों की व्यापक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है जहां प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई 2.0) कार्यक्रम के वाटरशेड विकास घटक के तहत वाटरशेड विकास गतिविधियां की जा रही हैं। Continue ....... : https://bit.ly/cafeb25

Comments