Rajasthangyan
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 28, 2025 at 09:50 AM
                               
                            
                        
                            Today's Current Affairs Added
1. वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे सेबी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए
2. केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल और श्री जॉर्ज कुरियन ने पशु कल्याण और संरक्षण के लिए “प्राणी मित्र” और “जीव दया” पुरस्कार प्रदान किए
3. रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने रक्षा मंत्रालय की अर्द्धवार्षिक हिंदी पत्रिका 'सशक्त भारत' के पहले संस्करण का विमोचन किया
4. ACC ने DCGI के रूप में राजीव सिंह रघुवंशी के कार्यकाल को 1 वर्ष के लिए बढ़ाने को मंजूरी दी
5. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मुंबई में भारत कॉलिंग सम्मेलन 2025 का किया उद्घाटन
6. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और दिल्ली विकास प्राधिकरण ने संगीत महोत्सव के 10वें संस्करण का किया आयोजन
7. UN कन्वेंशन ऑफ बायोलॉजिकल डायवर्सिटी (CBD) के 16वें सम्मेलन का समापन हुआ
8. चंद्रयान डेटा से चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का पहला विस्तृत भूगर्भीय मानचित्र
9. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन और भारतीय नौसेना ने अपनी तरह की पहली नौसैन्य जलपोत-रोधी मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण पूरा किया
10. रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर बोरिस स्पास्की का मॉस्को में निधन
11. ऑस्कर विजेता, हॉलीवुड अभिनेता जीन हैकमैन अपने घर में पत्नी के साथ मृत मिले
12. प्रसिद्ध गुजराती कवि और रंगकर्मी अनिल जोशी का निधन हुआ
Detail : https://www.rajasthangyan.com/current_affairs