Bhajan Ganga
Bhajan Ganga
February 19, 2025 at 11:55 AM
https://bhajanganga.com/bhajan/lyrics/id/34411/title/bhole-baba-ne-damru-bajaya भोले बाबा ने डमरू बजाया भोले, बाबा ने, डमरू वजय, गौरा को ब्याहने आया ll तिलक, चढ़ने लगा, लड्डू बटने लगे ll घर घर में, संदेशा, भिजवाया, गौरां को, ब्याहने आया l भोले, बाबा ने, डमरू... सखियाँ, आने लगी, मंगल गाने लगी ll भोले को, खूब नचाया, गौरां को, ब्याहने आया l भोले, बाबा ने, डमरू... मंगल, गाने लगी, ढोलक बजने लगे ll भोले को, खूब सजाया, गौरां को, ब्याहने आया l भोले, बाबा ने, डमरू... मंडप, सजने लगा, फ़ेरे होने लगे ll ब्रह्मा ने, ब्याह रचवाया, गौरां को, ब्याहने आया l भोले, बाबा ने, डमरू... डोली, सजने लगी, गौरां रोने लगी ll माता ने, गले से लगाया, गौरां को, ब्याहने आया l भोले, बाबा ने, डमरू... हर हर महादेव

Comments