Galatfahmiyon Ki Islah
Galatfahmiyon Ki Islah
February 5, 2025 at 03:54 PM
⚠️ आ़लिमा से शादी करने का ट्रेंड ⚠️ जो लड़का आज दीन की दो चार बातें सीख ले, उसे निकाह़ के लिए आ़लिमा ही चाहिए; वर्ना वो कुंवारा रहकर गुनाह करता रहेगा, मगर शादी नहीं करेगा। ये अच्छी बात है के दीन को पसंद किया जाए, मगर दीन को पसंद करने का मत़लब ये तो नहीं के सिर्फ़ आ़लिमा ही दीनदार हो!? पहली बात ये समझें के जब आप दीन की दो चार बातें सीखकर आ़लिमा से ही शादी करेंगे, तो फिर वो आ़लिमा होकर, आपसे शादी कर लेगी? हम आ़लिमा से शादी करने के ख़िलाफ़ नहीं, बल्कि ये बहुत अच्छी बात है, मगर हम ये कहना चाहते हैं के आ़लिमा से शादी करने के ट्रेंड के चक्कर में सालों साल गुनाहों में मुब्तिला रहना कहां तक दुरुस्त है? क्या इस फ़ितने और बदकारियों से भरे दौर में कोई सीधी सादी लड़की जो दीन का ज़रूरी इ़ल्म रखती हो, मिल जाना काफ़ी नहीं? आज कल आ़लिमाओं की अक्सर ता'दाद ऐसी है जो के नाम की आ़लिमा मगर इ़ल्म से कोरी हैं; अब ऐसी के चक्कर में अच्छा ख़ासा इ़ल्म रखने वाली लड़की को इग्नोर कर देना ह़िमाक़त नहीं, तो क्या है? हम आपसे कहते हैं के ट्रेंड के चक्कर में न पड़ें, बल्कि कोई सीधी सादी लड़की देखकर (जो दीन का ज़रूरी इ़ल्म रखती हो) सादा निकाह़ कर लें। अल्लाह (ﷻ) अ़मल की तौफ़ीक़ अ़त़ा फ़रमाए. ______________ मुह़म्मद ज़ैद रज़ा क़ादिरी 03/09/2024
❤️ 🤲 👍 ♥️ 💯 😕 16

Comments