Lost Muslim Heritage of Bihar
Lost Muslim Heritage of Bihar
February 20, 2025 at 08:42 AM
दाऊद ख़ान क़ुरैशी मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब के दौर में बिहार सूबा के सूबेदार हुआ करते थे। सूबे के शासन की बागडोर दाउद खां कुरैशी के हाथों में 1659 ई. से लेकर 1664 ई. तक रही। उनका पलामू विजय अभियान उन्हें इतिहास के पन्नों में अमर कर गया। उन्होंने अपने नाम पर एक शहर बसाया, जिसे दाऊदनगर के नाम से जाना जाता है, इसी शहर में उन्होंने एक क़िला बनवाया था। जो आज एक खंडहर के रूप में मौजूद है, क्यूँकि मराठों ने इस क़िले पर हमला कर आग के हवाले कर दिया था। ये क़िला आज बिहार के औरंगाबाद ज़िला के दाऊदनगर में है। https://youtu.be/c2jXt-o_N1g?si=Z6QKgF81ZtXd_Z1h

Comments