
DILEEP SANGHANI
February 17, 2025 at 10:18 AM
बहुउद्देशीय किसान सेवा सहकारी समिति लि. मियावाला (जिला देहरादून) का दौरा किया।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमितभाई शाह ने मंत्रालय का पदभार सँभालने के बाद पैक्स के लिए नया मॉडल बायलॉज बनाने का काम किया है। समिति के दौरे के दौरान मॉडल बायलॉज के क्रियान्वयन से लोकसेवा ओर सहकारी समितियों का सशक्तिकरण हुआ देख खुशी व्यक्त की।
समिति के सचिव संजय शर्मा ओर अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
👍
🙏
❤️
16