Medical Education Uttar Pradesh
Medical Education Uttar Pradesh
February 10, 2025 at 12:10 PM
सिद्धार्थनगर मेडिकल कॉलेज में पर्ची के रंग से हो रही रोग की गंभीरता की पहचान ➡️ मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में दो रंग की पर्ची पर रोगी की केस हिस्ट्री की जा रही दर्ज ➡️ गंभीर रोगी आने पर काटी जाती है लाल रंग की पर्च ➡️ सफेद रंग की पर्ची पर मेडिसिन विभाग के रोगियों का केस विवरण संग्रहित ➡️ गंभीर रोगियों को वार्ड के बेड पर ही दी जा रही जांच की सुविधा ➡️ ट्रॉमा सेंटर की भर्ती रोगियों हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध ➡️ छोटे बच्चों को इमरजेंसी से एसएनसीयू और पीआइसीयू वार्ड में कर रहे रेफर सोर्स : दैनिक जागरण, सिद्धार्थनगर, 10 फरवरी 2025

Comments