अदल तौहीद
अदल तौहीद
February 6, 2025 at 03:47 PM
रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जो लोग अल्लाह के घरों में से किसी घर में जमा हो कर अल्लाह की किताब की तिलावत करते और आपस में उसका दर्स और बातचीत करते हैं तो उन पर सकीनत नाज़िल होती है रहमत उन्हें ढाँप लेती है फ़रिश्ते उन्हें अपने घेरे में ले लेते हैं और शानवाला अल्लाह उनका ज़िक्र उन में करता है जो उसके पास होते हैं। (क़रीबी फ़रिश्तों में)❗️ 📘(अबूदाऊद:1455)

Comments