अदल तौहीद WhatsApp Channel

अदल तौहीद

85 subscribers

About अदल तौहीद

रसूल अल्लाह ﷺ ने फरमाया👇 अल्लाह जिसके साथ भलाई चाहता है, उसे दीन की समझ अता कर देता है।💯#अदल_तौहीद

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/15/2025, 3:48:02 PM

रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जब कोई आदमी मरता है,तो उस पर सुबह और शाम उस का ठिकाना पेश किया जाता है। अगर वो जन्नतियों में से है,तो जन्नत में अपना ठिकाना देखता है और अगर वो जहन्नमियों में से है तो वो जहन्नम में अपना ठिकाना देखता है।फिर उस से कहा जाता है:ये तेरा ठिकाना है।यहाँ तक कि अल्लाह तुझे क़ियामत के दिन उठाए❗️ 📘(तिर्मिज़ी:1071)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/14/2025, 4:59:13 PM

रसूलअल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- आप में से किसी के पास शैतान आ कर कहता है कि फ़ुलाँ-फ़ुलाँ चीज़ को किसने पैदा किया?यहाँ तक कि उससे कहता है।: तुम्हारे रब को किस ने पैदा किया?जब बात यहाँ तक पहुँचे तो वो अल्लाह से पनाह माँगे और (मज़ीद सोचने से) रुक जाए❗️ 📘(मुस्लिम:345)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/18/2025, 5:04:06 PM

रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- लोगों को जमाअत तर्क करने से बाज़ आ जाना चाहिये वरना अल्लाह तआला उनके दिलों पर ज़रूर मोहर लगा देगा फिर वो ज़रूर ग़ाफ़िलों में शामिल हो जाएँगे❗️ 📘(इब्नेमाजा:794)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/16/2025, 4:18:03 PM

रसूलअल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- वो औरत जो अल्लाह और आख़िरत पर ईमान रखती हो उसके लिये हलाल नहीं कि अपने बाप,भाई, शौहर, बेटे या किसी और महरम के साथ के बग़ैर तीन दिन या उससे ज़्यादा का सफ़र करे❗️ 📘(अबूदाऊद:1726)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/19/2025, 4:49:19 PM

रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जिसने जुमा के दिन ग़ुस्ल किया और ख़ूब पाकी हासिल की और तेल या ख़ुशबू इस्तेमाल की फिर जुमा के लिये चला और दो आदमियों के बीच में न घुसा और जितनी उसकी क़िस्मत मैं थी नमाज़ पढ़ी फिर जब इमाम बाहर आया और ख़ुतबा शुरू किया तो ख़ामोश हो गया उसके इस जुमा से दूसरे जुमा तक के तमाम गुनाह बख़्श दिये जाएँगे❗️ 📘(बुखारी:910)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/17/2025, 4:12:46 PM

हज़रत अनस-बिन-मालिक (रज़ि०) फ़रमाते हैं कि एक दिन रसूलअल्लाह ﷺ ने हमें नमाज़ पढ़ाई फिर हमारी तरफ़ मुतवज्जेह हुए और फ़रमाया:मैं तुम्हारा इमाम हूँ इसलिये रुकूअ सजदे उठने और सलाम फेरने में मुझ से जल्दी न किया करो। मैं तुम्हें हर हाल में देखता हूँ तुम आगे हो या पीछे। फिर फ़रमाया: क़सम है उस ज़ात की जिसके हाथ में मेरी जान है! अगर तुम वो चीज़ें देख लो जो मैं देख चुका हूँ तो तुम बहुत कम हँसो और बहुत ज़्यादा रोओ। हमने कहा:ऐ अल्लाह के रसूल! आपने क्या देखा है?आपने फ़रमाया:मैंने जन्नत और दोज़ख़ देखी है❗️📘(नसाई:1364)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/13/2025, 4:11:23 PM

रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-कि हर बालिग़ के ऊपर जुमा के दिन ग़ुस्ल वाजिब है❗️ 📘(बुखारी:895)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/12/2025, 5:06:14 PM

रसूलअल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जो मस्जिद से ज़्यादा दूर हो फिर जो उससे भी ज़्यादा दूर हो तो उसका सवाब पहले शख़्स से भी ज़्यादा है❗️ 📘(इब्नेमाजा:782)

❤️ 1
अदल तौहीद
अदल तौहीद
6/11/2025, 5:16:33 PM

रसूलअल्लाह ﷺ जब फ़ज्र की नमाज़ पढ़ चुकते तो सूरज निकलने तक अपनी नमाज़ वाली जगह में बैठे रहते❗️ 📘(नसाई:1358)

अदल तौहीद
अदल तौहीद
5/19/2025, 5:22:02 PM

रसूलअल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:- जिसने अपने आपको लोहे (के हथियार) से क़त्ल किया तो वो हथियार उस के हाथ में होगा और वो हमेशा-हमेशा के लिये जहन्नम की आग में रहेगा,उसे अपने पेट में घोंपता रहेगा।जिस ने ज़हर पी कर ख़ुदकुशी की,वो हमेशा-हमेशा के लिये जहन्नम की आग में उसे घूँट-घूँट पीता रहेगा और जिसने अपने-आपको पहाड़ से गिरा कर ख़ुदकुशी की,वो हमेशा-हमेशा के लिये जहन्नम की आग में पहाड़ से गिरता रहेगा❗️ 📘(मुस्लिम:300)

Link copied to clipboard!