
अदल तौहीद
February 21, 2025 at 03:30 PM
रसूल-अल्लाह ﷺ ने फ़रमाया:-
जिसके दिल में ज़र्रा बराबर तकब्बुर होगा, वो जन्नत में दाख़िल नहीं होगा।एक आदमी ने कहा: इन्सान चाहता है कि उसके कपड़े अच्छे हों और उसके जूते अच्छे हों!आप ने फ़रमाया : अल्लाह ख़ुद ख़ूबसूरत है,वो ख़ूबसूरती को पसन्द फ़रमाता है। तकब्बुर, हक़ को क़बूल न करना और लोगों को हक़ीर और तुच्छ समझना है❗️
📘(मुस्लिम:265)