Kitabganj / किताबगंज
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                February 11, 2025 at 07:42 AM
                               
                            
                        
                            जिसे बिस्तर से गीली टॉवल उठाना
तक याद न रहता था,
उसने ताउम्र याद रखने का
वादा किया है।।
●●●●●
जिसे नेलपॉलिश सूखने तक का
सब्र नही होता था,
उसने एक सदी के इंतेज़ार 
का वादा किया है।।
(फ़ोटो: सूरज का सातवां घोड़ा)
#promiseday
                        
                    
                    
                    
                    
                    
                                    
                                        
                                            ❤️
                                        
                                    
                                        
                                            ♥️
                                        
                                    
                                        
                                            🌸
                                        
                                    
                                    
                                        11