
Kitabganj / किताबगंज
February 17, 2025 at 07:54 AM
तुम बढ़िया आदमी हो।
तुम्हें मेरी ज़िन्दगी में आना चाहिए
हम देश दुनिया की खूबसूरत सड़कों की बातें करेंगे
हम सरहद पर मारे गए लड़कों की बातें करेंगे
मैं फिर सोचूंगी कि
तुम बढ़िया आदमी हो।
तुम्हें मेरा,
पूरी तरह मेरा हो जाना चाहिए
हम साथ में कई कविताओं - किताबों को जियेंगे
हम हमारे नए पुराने ख्वाबों को जियेंगे
मैं फिर तुमसे कहूँगी कि
तुम बढ़िया आदमी हो।
तुम्हें पूरी दुनिया में फ़ैल जाना चाहिए
ये दुनिया तुम्हारे मांस से अपना घर बनाएगी
ये दुनिया तुम्हारी अच्छी आत्मा को नोंच खायेगी
पर तुम ज़िंदा रहना और मेरे पास वापस लौटना दोस्त
हम हाथ पकड़ समंदर किनारे बहुत दूर तक जायेंगे
और फिर हम दोनों तय करेंगे
कि हम बढ़िया आदमी हैं।
हमें अब मर जाना चाहिए ।।
🔹ज्योति यादव
(फ़ोटो : @ameteurphotographer33 )
#पुरानीKavita
❤️
8