
Kitabganj / किताबगंज
February 26, 2025 at 07:22 AM
कुबेर ने निकाल दिया था
यक्ष को अलकापुरी से
क्योंकि वो लाया था
केवल निन्यानबे कमल थाली में
शिव पूजा की।
और
दे आया था
सौंवा कमल
अपनी यक्षिणी को।
कुबेर क्रुद्ध थे
कि
पूजा पूरी नहीं हुई शिव की।
यक्ष जानता था
कि
बस एक कमल से वो पहले ही
पूज कर आया था
सारे देवों को।।
(मेघदूत के यक्ष के लिए)
(फ़ोटो : Norman Parkinson, 1956)
❤️
♥️
13