University Of Thoughts
University Of Thoughts
February 7, 2025 at 07:01 AM
CASTE ATROCITY 🚨 On ADIVASI POLICE OFFICER. खबर मध्यप्रदेश की बताई जा रही है. जातिवाद का दर्द क्या होता है इस आदिवासी पुलिस अधिकारी की आँखों में देखिए। एक पुलिस अधिकारी को पब्लिकली अपमानित करने में मिनट नहीं लग रहा है मध्य प्रदेश में, आम दलितों आदिवासियों की स्थिति का अंदाज़ा लगाइए! सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस अधिकारी ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे मनचलों को जांच के लिए रोका. उसके बाद शुरू होता है जातिवाद और कानून को नंगा नचाने का खेल. शराबियों ने आदिवासी पुलिस अधिकारी का वायरलेस छीन लिया. कॉलर पकड़कर मारा पीटा और माँ बहन की गाली देकर अपमानित किया. दरअसल आदिवासी पुलिस अधिकारी को अपमानित नही किया गया, देश के संविधान और कानून को अपमानित किया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. ✒️ University Of Thoughts
😢 👍 😥 4

Comments