University Of Thoughts WhatsApp Channel

University Of Thoughts

261 subscribers

About University Of Thoughts

सबसे महान क्रांति तुमने इतिहास पढ़ा.. तुमने सीखा - बर्बरता के खिलाफ़ गूंज करना, विद्रोह करना । तुमने संविधान पढ़ा.. तुमने सीखा - अपने हक़ की मांग करना । तुमने पढ़ा साहित्य.. तुमने सीख लिखा - दुनियां से प्रेम करना । तुम्हारा किताबें पढ़ना ही दुनिया की सबसे महान क्रांति है ।। (जो मीडिया नही दिखाता और लिखता है वो मैं दिखाता और लिखता हूँ)

Similar Channels

Swipe to see more

Posts

University Of Thoughts
University Of Thoughts
6/13/2025, 9:05:58 AM

BOIENG के हवाई जहाज 777 और 787 ड्रीम लाइनर में तकनीकी खराबी का इतिहास है. इस कंपनी के इंजीनियर Sam Salehpour और John Barrett ने 777 और 787 ड्रीम लाइनर को बनाने में शॉर्टकट तकनीक इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. 2013 में अमेरिका की सरकार ने दोनों मॉडल के जहाजों को जमीन पर उतार दिया था. कुछ बदलाव के बाद दुबारा उड़ने का लाइसेंस मिल गया. 2024 में इंजीनियर John Barnett की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. दुनिया की कोई भी एयर लाइन कंपनी, BOIENG का 777 या 787 ड्रीम लाइनर मॉडल अब खरीद नही रहे हैं. अहमदाबाद में आज जो जहाज क्रैश हुआ है वो BOIENG का 787 ड्रीम लाइनर मॉडल ही था. ✒️ University Of Thoughts

Post image
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
6/13/2025, 5:54:50 PM

हादसे से दो घंटे पहले एयर इंडिया का फ्लाइट - 171 में आकाश वत्सा दिल्ली से अहमदाबाद आ रहे थे एयर इंडिया के इस फ्लाइट में AC काम नही कर रहा था. TV स्क्रीन काम नही कर रहा था. केबिन क्रू को कॉल देने वाला बटन काम नही कर रहा है. आकाश वत्सा ने जो वीडियो बनाया उसमें साफ दिख रहा है प्लेन के अंदर AC काम नही कर रहा है, गर्मी हो रही है. चंद घंटों बाद एयर इंडिया ने इसी खटारा फ्लाइट में 242 यात्रियों को बिठाकर अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना किया और चंद मिनटों में प्लेन क्रैश हो गया है. क्या इस एक्सीडेंट के लिए एयर इंडिया (TATA) जिम्मेदार नही है. क्या ब्यूरो ऑफ एविएशन सिक्युरिटी जिम्मेदारी नही है. सिविल एविएशन मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. ✒️ University Of Thoghts

Post image
👍 4
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
6/13/2025, 5:41:44 PM

2018 में इंडोनेशिया के सुकर्णो इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग का 737 Max हवाई जहाज 189 यात्रियों को लेकर उड़ान भरता है और 13 मिनिट बाद समुद्र में क्रैश हो जाता है. सभी 189 यात्री मारे गए. 2019 में इथोपिया की राजधानी अद्दिस अबाबा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बोइंग का 737 Max हवाई जहाज उड़ान भरता है और एक मिनिट भीतर जहाज ज़मीन पर गिरकर क्रैश हो जाता है. सभी 157 यात्री मारे गए. 346 यात्रियों की मौत के बाद पूरी दुनिया में बोइंग के 737 Max मॉडल जहाज को ग्रोउंडेड कर दिया गया. खामियों को दूर कर 2021 में उड़ने की इजाजत दी गयी. अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग का 787 ड्रीमलाइनर भी उड़ान भरते ही कुछ ही मिनटों में क्रैश हो गया. 241 यात्रियों के अलावा अन्य लोग भी मारे गए हैं. क्या इस घटना के बाद बोइंग के सभी 787 ड्रीमलाइनर जहाज को ग्रोउंडेड किया जाएगा या कॉरपोरेट ड्रीम के आगे BJP सरकार झुक जाएगी. सवाल प्रधानमंत्री मोदी जी से है ? ✒️ University Of Thoughts

Post image
👍 2
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
6/13/2025, 9:10:27 AM

एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश होने के बाद बड़े बड़े न्यूज़ एंकरों के चेहरे पर दहशत देख रहा हूँ. बहुत बड़े सुपरस्टार ने एयर क्रैश पर ट्वीट किया है. हर नामचीन आदमी ट्वीट कर रहा है. लेकिन इनमें से कई लोगों ने बालासोर ट्रैन हादसे पर ट्वीट नही किया था. 2023 में इस ट्रेन हादसे में 296 लोग मारे गए थे. पहलगाम आतंकी हमलों पर ट्वीट नही किया. ऑपेरशन सिंदूर पर ट्वीट नही किया. एयर क्रैश पर ट्वीट इसलिए कर रहे हैं क्यों की यह लोग हवाई जहाज के बिजनेस क्लास में सफर करते हैं. इसी कारण देश दुनिया के बड़का लोग आज दहशत में हैं. ✒️ University Of Thoughts

Post image
👍 1
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
6/13/2025, 9:07:51 AM

वायरल वीडियो में अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो ब्रिटिश पर्यटक इंडिया घूम कर बहुत खुश नजर आ रहे हैं, कह रहे हैं लभी एयरपोर्ट पर हैं, बोर्डिंग करना है. Goodbye India. दूसरे ने कहा, 10 घंटे की यात्रा में इंग्लैंड पहुंच जाएंगे. अंत में कहा, Going Back Happily Happily... इसके बाद वीडियो बंद हो गया. यह दोनों की आखरी उड़ान थी, कारण दोनों एयर इंडिया (TATA) की उसी फ्लाइट में थे जो अहमदाबाद में उड़ान भरते ही. क्रैश हो गई. 2022 में एयर इंडिया को TATA ने खरीद लिया लेकिन कोई सुधार नही किया. एयर इंडिया जब सरकारी कंपनी थी तब बंद इंतज़ामी का मुद्दा मीडिया उठाता था. TATA की जागीर बनने के बाद आज TATA कंपनी का कोई नाम नही ले रहा है. ✒️ University Of Thoughts

Post image
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
2/4/2025, 12:14:42 PM

अमेरिका की राजनेता क्षमा सावंत की 82 वर्षीय मां बीमार हैं, माँ को देखने के लिए भारत आना चाहती हैं. लेकिन उनका वीजा आवेदन कई बार रिजेक्ट किया जा चुका है. अब आप सोचेंगे क्षमा सावंत का वीजा क्यों रिजेक्ट किया जा रहा है, आखिर पूरी BJP और RSS उनसे खफा क्यों है. अमेरिका के इतिहास में पहली बार सीएटल शहर में 2023 में जाति - विरोधी कानून पास किया गया. इस कानून को पास कराने में अहम भूमिका क्षमा सावंत ने निभाई थी. अमेरिका में बसे सवर्ण NRI लॉबी ने बहुत कोशिश की कानून नही पास हो. लेकिन अमेरिका की बहुजन लॉबी ने जाति-आधारित भेदभाव प्रतिबंध क़ानून पास करा ही लिया. यानी अमेरिका के सीएटल शहर में जातिवाद करने पर कानूनी कार्यवाही होगी. ऐसा कानून पूरे अमेरिका में लागू करने के लिए जोर पकड़ रहा है. इस कारण मनुवादी लॉबी क्षमा सावंत से नाराज है. ✒️ University Of Thoughts

👍 😢 🙏 6
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
2/20/2025, 4:00:19 AM

एक विशेष जाति ने अफवाह फैलाई की समुद्री यात्रा नही की जाती है. जो समुद्री यात्रा करता उसे अपनी जाति से बाहर निकाल देते. 15वीं सदी में पूरे यूरोप के राजा जल यात्रा और नए जल मार्ग के खोज पर भारी निवेश कर रहे थे. इस दौरान भारत के राजा और बादशाह मंदिर बना रहे हैं, नदी पर घाट बना रहे हैं. कोई बुलंद दरवाजा, तो कोई मीनार तो कोई ताजमहल बना रहा है. महान शासक छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारत देश की पहली शक्तिशाली नौसेना बनाकर मनुवादी विचारधारा को ध्वस्त कर दिया. भारत में विमान वाहक जहाज का नाम शिवाजी महाराज नही रखकर विक्रमादित्य और विक्रांत नाम पर रखा गया. ✒️ University Of Thoughts

🙏 👍 3
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
2/1/2025, 9:02:18 AM

BIG NEWS 🚨 जान जोखिम में डालकर Vivek Yadav ने 58 लाशों की खबर पर स्टिंग ऑपरेशन किया. लेकिन श्रेय News 4Pm के Sanjay Sharma ले उड़े. Vivek Yadav ने मोतीलाल मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर में स्टिंग ऑपरेशन कर 58 लाशों की हकीकत को अपने कैमरे में चोरी से कैद किया. और अपने OBC NEWS पर इस खबर को ब्रेक किया. Sanjay Sharma ने अपने 4PM चैनल पर 58 लाशों की स्टोरी को BREAKING NEWS की तरह चलाया लेकिन खोजी पत्रकार जिसने जान पर खेल कर इस स्टिंग ऑपरेशन को अंजाम दिया था उसे श्रेय नही दिया. 4PM के वीडियो में साफ साफ Vivek Yadav की आवाज बैकग्राउंड में सुनाई दे रही है. Vivek Yadav केवल इतना चाहता है उसे उसके काम का श्रेय दिया जाए. और सही भी है Sanjay Sharma को स्टिंग ऑपरेशन का श्रेय Vivek Yadav को देना चाहिए. ✒️ University Of Thoughts

👍 5
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
2/7/2025, 7:01:52 AM

CASTE ATROCITY 🚨 On ADIVASI POLICE OFFICER. खबर मध्यप्रदेश की बताई जा रही है. जातिवाद का दर्द क्या होता है इस आदिवासी पुलिस अधिकारी की आँखों में देखिए। एक पुलिस अधिकारी को पब्लिकली अपमानित करने में मिनट नहीं लग रहा है मध्य प्रदेश में, आम दलितों आदिवासियों की स्थिति का अंदाज़ा लगाइए! सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल है जिसमें पुलिस अधिकारी ने शराब पीकर गाड़ी चला रहे मनचलों को जांच के लिए रोका. उसके बाद शुरू होता है जातिवाद और कानून को नंगा नचाने का खेल. शराबियों ने आदिवासी पुलिस अधिकारी का वायरलेस छीन लिया. कॉलर पकड़कर मारा पीटा और माँ बहन की गाली देकर अपमानित किया. दरअसल आदिवासी पुलिस अधिकारी को अपमानित नही किया गया, देश के संविधान और कानून को अपमानित किया गया है. दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. ✒️ University Of Thoughts

😢 👍 😥 4
Image
University Of Thoughts
University Of Thoughts
2/19/2025, 5:36:56 PM

स्नेहा कुशवाहा की हत्या का मामला मैनस्ट्रीम मीडिया और सवर्ण यूटूबर्स ने नही उठाया. बहन मायावती जी के अपमान का मुद्दा मैनस्ट्रीम मीडिया और सवर्ण यूटूबर्स ने नही उठाया. बोधगया में सात दिनों से बौद्ध भिक्षुओं का चल रहा आमरण अनशन मैनस्ट्रीम मीडिया और सवर्ण यूटूबर्स ने नही दिखाया. जब HINDU मंदिरों में कोई मुसलमान या गैर-हिन्दू अपनी सेवाएं नही दे सकता. बौद्ध धार्मिक स्थलों में HINDU पदाधिकारियों का क्या काम. BT अधिनियम 1949 के तहत बोधगया में बौद्ध धार्मिक स्थलों में 4 HINDU और 4 बौद्ध धर्म के लोग होते हैं और बोधगया का DM अध्यक्ष होता है. आरोप है HINDU अधिकारी बौद्ध विहारों को विष्णु अवतार और शिवालय बताकर बौद्ध विरासत को हड़पना चाहते हैं. 1949 के अधिनियम को निरस्त किया जाए. ✒️ University Of Thoughts

👍 🙏 4
Image
Link copied to clipboard!