The Narrative
The Narrative
February 18, 2025 at 02:42 AM
*शिगमोत्सव पर्व, गोवा* शिगमो या शिगम उत्सव भारत के गोवा राज्य में मनाया जाने वाला एक वसंत पर्व है. यह हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है. शिगमोत्सव को गोवा के प्रमुख लोकपर्व भी माना जाता है. गोवा में मनाए जाने वाला यह पर्व होली पर्व के समतुल्य माना जाता है. स्थानीय हिन्दु समाज 14 दिनों तक इस पर्व को मनाते हैं. इस पर्व में गोवा की लोक परंपराएं और पौराणिक दृष्टांतों का प्रदर्शन किया जाता है. शिगमो या शिगम उत्सव फाल्गुन मास के महीने में हिंदू कैलेंडर के अनुसार नवमीं तिथि से पूर्णिमा तक मनाया जाता है. यह गोवा में हिंदुओं के लिए सबसे बड़े पर्व में से एक है. *मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩* *The Narrative* के अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें

Comments