The Narrative
The Narrative
February 20, 2025 at 02:09 AM
अरूणाचल प्रदेश - उगते सूर्य की भूमि > अरुणाचल दिवस विशेष उगते सूर्य की भूमि के नाम से प्रसिद्ध अरुणाचल प्रदेश पूर्वोत्तर क्षेत्र का सबसे बड़ा राज्य है. वर्तमान भारत भूमि में सूर्य की पहली किरण यहीं पड़ती है. विशिष्ट जैव विविधता, बहुमूल्य जड़ी-बूटियां एवं विभिन्न पक्षियों की भूमि के लिए भी अरुणाचल प्रदेश को जाना जाता है. एशिया के प्राचीनतम बौद्ध मठ से लेकर हिमालय पर्वत शृंखला के विभिन्न रमणीय स्थलों से परिपूर्ण यह भूमि पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. तिब्बत, भूटान एवं म्यांमार की सीमा से सटे इस भारतीय प्रान्त का महत्व प्राचीन भारतीय शास्त्रों से लेकर वर्तमान भारत के सामरिक नीतियों में अतिमहत्वपूर्ण स्थान है. मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩 The Narrative के अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें
❤️ 1

Comments