The Narrative
The Narrative
February 22, 2025 at 02:24 AM
पर्वतामलाई मंदिर, तमिलनाडु 🛕 > महाशिवरात्रि विशेष 🚩 आदिदेव महादेव को समर्पित पर्वतामलाई मंदिर आध्यात्मिक ऊर्जा, सिद्धि एवं ज्ञान परंपरा के लिए प्रसिद्ध है. किसी न किसी रूप में 2000 वर्षों से यहां भगवान शिव विराजमान हैं, जो अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. मंदिर का द्वार सदैव खुला रहता है, जहां पर्वत चढ़कर भक्त पहुंचते हैं. यहां मुख्य रूप से महाशिवरात्रि पर्व भव्यता से मनाया जाता है. स्थानीय जनश्रुतियों के अनुसार हनुमानजी द्वारा संजीवनी बूटी लाने के समय उनके द्वारा लाए जा रहे पर्वत का एक भाग यहां गिरा था. मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩 The Narrative के अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें

Comments