The Narrative
The Narrative
February 23, 2025 at 02:25 AM
धर्मराजेश्वर मंदिर, मध्य प्रदेश 🛕 > महाशिवरात्रि विशेष 🚩 एलोरा गुफा के शिव मंदिर की भांति चट्टानों को काटकर बनाया गया एक अद्भुत मंदिर मध्य प्रदेश में भी है. खरगौन जिले में स्थित यह मंदिर लगभग 1500 वर्ष प्राचीन है, जो अपनी अप्रतिम वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है. यह मंदिर मालवा की समृद्ध विरासत, संस्कृति एवं इतिहास समेटे हुए है, जो भगवान शिव को समर्पित है. यहां हमें आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ प्राचीन भारत की उन्नत स्थापत्यकला भी दिखाई देती है. मेरी संस्कृति...मेरा देश...मेरा अभिमान 🚩 The Narrative के अपडेट्स के लिए अपने नाम एवं स्थान के साथ 7587396911 पर व्हाट्सएप करें

Comments