
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
February 11, 2025 at 08:20 AM
सेब किसानों को 32 करोड़ रुपए का बीमा दावा भुगतान!
उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 4,960 सेब किसानों को साल 2023 से 24 के बीमा दावे का भुगतान कर दिया है। अब तक 32 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं, जबकि शेष दावों की प्रक्रिया जारी है।
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि उत्तरकाशी के सेब उत्पादक किसानों ने 3 फरवरी को मुलाकात कर बीमा कंपनी द्वारा दावे के भुगतान में देरी की शिकायत की थी। इस पर तत्काल करवाई करते हुए बीमा कंपनी को भुगतान के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी कहां की दावे में अनावश्यक देरी को लेकर जांच के लिए एक समिति कर दी गई है।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है और उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। बैठक में शामिल किसानों ने राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों की सराहना की।
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।