
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
816 subscribers
About कृषि जागृति-Krishi Jagriti
किसान भाइयों, आइए हम सब मिलकर कृषि जागृति के लिए चले गांव की ओर। कृषि जागृति-Krishi Jagriti का मुख्य उद्देश्य केवल जानोपयोग व जीवन सुधार हेतु स्वास्थ्य सामग्री, कृषि लेख सरकारी योजनाएं, कृषि तकनीक, व्यवसायिक एवं जैविक खेती संबंधित जानकारियों का प्रसारण करना हैं। 👇👇 Whatsapp=https://wa.me/918507782401
Similar Channels
Swipe to see more
Posts

खरीफ 2025 सीजन में कृषि क्षेत्र में आई अभूतपूर्व बढ़ोतरी पर आधारित यह वीडियो आपके लिए लेकर आया है ताजा आंकड़ों की विश्लेषण। इस साल देश में खरीफ फसलों की बुआई में 1.48 लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें चावल, दलहन, तिलहन और गन्ने के खेतों में खासा विस्तार देखा गया है। मूंग, उड़द, सोयाबीन जैसी फसलों ने भी बुआई क्षेत्र को नया आयाम दिया है। मोटे अनाजों और नकदी फसलों के क्षेत्र में स्थिरता के साथ कुछ फसलों में मामूली गिरावट भी आई है। यह वीडियो किसानों के लिए खास जानकारी और कृषि मंत्रालय के ताजा डेटा पर आधारित है। प्राकृतिक दृश्यों के साथ सांख्यिकी ग्राफिक्स आपको खरीफ खेती की समृद्धि का सजीव अनुभव प्रदान करेंगे। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगे, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। #खरीफ2025 #कृषिवृद्धि #खेती2025 #भारतकीखेती #किसानसमाचार #कृषिआंकड़े #खरीफफसल

भारत के सरकारी गोदामों में चावल और गेहूं का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन देश में गरीबी और भुखमरी अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इस वीडियो में जानिए कैसे 595 लाख टन चावल और 369 लाख टन गेहूं के विशाल भंडार के बावजूद लाखों लोग भूख से जूझ रहे हैं। खाद्य सुरक्षा, वितरण प्रणाली की कमियां, और आर्थिक असमानता के कारण यह विरोधाभास क्यों बना हुआ है, इसे हम गहराई से समझेंगे। जानिए इस संकट के पीछे की वजहें और सरकार की क्या भूमिका है। वीडियो को लाइक और शेयर जरूर करें ताकि ज्यादा लोग इस महत्वपूर्ण मुद्दे से अवगत हो सकें। #FoodSecurity #HungerInIndia #GrainStocks #PovertyInIndia #FoodCrisis

आत्मनिर्भरता के वादों के बावजूद, नेपाल ने वित्त वर्ष 2024-25 के पहले 10 महीनों में 35.53 बिलियन रुपये का चावल और धान आयात किया। इसमें 201916 टन चावल और लगभग 497,000 टन धान शामिल है, जबकि नेपाल के किसान 150,000 टन अनबिके वसंत धान को बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जो 2,869 रुपये के समर्थन मूल्य के बावजूद किसानों को केवल 1,400 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहे हैं। जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।


कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर से जुड़े एवं अन्य किसान भाइयों को भी जोड़े..!


कृषि संबंधित किसी भी समस्या के जैविक समाधान के लिए कृषि जागृति चलो गांव की ओर से जुड़े एवं अन्य किसान भाइयों को भी जोड़े..!


राजस्थान की जयपुर मंडी में 12 से 19 मई के बीच सरसों की कीमतों में 125 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि देखने को मिली। 12 मई को मंडी में सरसों का भाव 6,412 रुपए प्रति क्विंटल था, जो 19 मई को बढ़कर 6,537 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। केंद्र सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,950 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। https://www.krishijagriti5.com/mustard-prices-got-support-from-export-demand/

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में खरीफ महाअभियान 2025 का शुभारंभ किया और साथ ही बिहार कृषि मोबाइल ऐप का लोकार्पण किया। बिहार कृषि मोबाइल ऐप को किसानों के लिए एकल समाधान के रूप में पेश किया गया है। https://www.krishijagriti5.com/kharif-maha-abhiyan-2025-started-in-bihar/

https://youtube.com/shorts/6P58ssUen9s?si=j8x8qe4ZAaRDC65U

पंजाब सरकार ने खरीफ सीजन के दौरान धान की बुआई को सुचारू और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए दोतरफा रणनीति अपनाई है। एक ओर, राज्य को तीन जोनों में बांटकर किसानों को चरणबद्ध तरीके से न्यूनतम आठ घंटे की निर्बाध बिजली आपूर्ति का भरोसा दिया गया है, तो दूसरी ओर भूजल संरक्षण के लिए सीधी बुआई तकनीक को प्रोत्साहन देने की दिशा में ठोस पहल की गई है। https://www.krishijagriti5.com/punjab-divided-into-three-zones-for-paddy-sowing/

https://youtube.com/shorts/4Y_ql5XlbiA?si=Km6SKzCDP4k2iWoF