कृषि जागृति-Krishi Jagriti
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
February 14, 2025 at 01:43 PM
सरकार द्वारा तय सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी 4,892 रुपए प्रति क्विंटल है, लेकिन बाजार में किसानों को 3,500 रुपए से 4,300 रुपए प्रति क्विंटल ही मिल रहा है। यह स्थिति किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि अगर कीमतें इसी तरह कम रहीं तो वे अगले सीजन में सोयाबीन की खेती कम कर सकते हैं। इससे खाद्य तेलों का आयात और बढ़ सकता है, जिसका असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा। 👇 https://www.krishijagriti5.com/soybean-farmers-are-worried-because-soybean-is-being-sold-at-a-price-lower-than-msp/ जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।

Comments