कृषि जागृति-Krishi Jagriti
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
February 15, 2025 at 02:45 PM
पंजाब सरकार ने आगामी खरीफ सीजन 2024 में धान की पराली प्रबंधन के लिए 500 करोड़ रुपए का बजट रखा है। इस राशि का उपयोग इन-सीटू यानी मिट्टी में मिलाने और एक्स-सीटू यानि बाहरी उपयोग दोनों तरह से पराली प्रबंधन के लिए किया जाएगा। राज्य के कृषि विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इस योजना को सुप्रीम कोर्ट के निर्देशकों के अनुसार लागू कर रहे हैं। 👇 https://www.krishijagriti5.com/a-budget-of-rs-500-crore-for-stubble-management-in-punjab/ जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।

Comments