कृषि जागृति-Krishi Jagriti
February 15, 2025 at 03:04 PM
यूरिया की तस्करी में बड़ा खुलासा, 70 बोरी खाद जप्त, जो नेपाल भेजी जा रही थी!
अररिया, बिहार: एसएसबी ने बीते दिन नेपाल तस्करी कर ले जाए जा रहे 70 बैग यूरिया को जब्त किया है। यह कार्रवाई एसएसबी 56 वीं बटालियन के बथनाहा स्थित बाहरी सीमा चौकी जी समवाय की टीम ने की। टीम ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 190/7 (डब्ल्यूपी-13) के राम टोला (वार्ड संख्या 12) के पास तस्करी कर लाए जा रहे इस सामान को बरामद किया।
बटालियन मुख्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से यूरिया खाद नेपाल भेजी जा रही है। सूचना मिलते ही एसएसबी की गश्ती टीम सक्रिय हो गई और तस्करी रोकने के लिए इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई। छापेमारी के दौरान गश्ती दल ने पिकअप वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें 70 बैग यूरिया बरामद किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व गश्ती कमांडर उपनिरीक्षक कर रहे थे, जिसमें उनके साथ एसएसबी के पांच जवान थे। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिससे गहन पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल जब्त खाद और वाहन को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है। एसएसबी ने स्पष्ट किया है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर नजर रखी जा रही है और ऐसी अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जाएंगे।
जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।