कृषि जागृति-Krishi Jagriti
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
February 16, 2025 at 02:59 PM
खाद विक्रेताओं की मनमानी खत्म, अब नहीं चलेगी खाद की जमाखोरी और मुनाफाखोरी! गरियाबंद, छत्तीसगढ़: जिले में खाद की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर के आदेश पर कृषि विभाग ने छापेमारी अभियान शुरू किया, जिसमें पहले ही दिन 9 लाइसेंसधारी खाद विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई। खाद जांच दल ने इस दौरान 6 दुकानों में बड़े पैमाने पर नियमों का उल्लंघन की पुष्टि की। इन दुकानदारों पर तय मानकों की अनदेखी कर मनमाने तरीके से खाद बेचने का आरोप है। कृषि विभाग ने इन दुकानदारों को तीन दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए हैं। तय समय में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि खाद की अवैध बिक्री या जमाखोरी करने वालों पर लगातार नजर रखी जाएगी, ताकि किसानों को उचित दाम पर खाद मिल सके। जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।

Comments