कृषि जागृति-Krishi Jagriti
कृषि जागृति-Krishi Jagriti
February 21, 2025 at 03:07 AM
राजस्थान में मूंगफली खरीद की समय सीमा बढ़ी! राजस्थान में न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर मूंगफली खरीद की अवधि को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए केंद्रीय कृषि मंत्रालय को पत्र लिखकर इस अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले से पंजीकृत किसान इस बढ़ी हुई अवधि में अपनी उपज बेच सकेंगे, हालांकि नए पंजीकरण की अनुमति नहीं होगी। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र किसानों की मूंगफली की तुलाई सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई भी किसान विक्रय प्रक्रिया से वंचित न रहे। उन्होंने यह भी कहां की तुलाई केंद्रों पर किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। सहकारिता मंत्री ने बताया कि मूंगफली खरीद की पूर्व निर्धारित समय सीमा 15 फरवरी थी, लेकिन किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने केंद्रों से इसे बढ़ाने का अनुरोध किया था। प्रदेश के 1,33,296 किसानों ने मूंगफली विक्रय के लिए पंजीकरण करवाया है, जिनमें से 85,506 किसानों से खरीद पूरी हो चुकी है। अब तक कुल 3.03 लाख टन मूंगफली की खरीद की जा चुकी है, जिसकी कुल कीमत 2058 करोड़ रुपए है। जागरूक रहिए व नुकसान से बचिए और अन्य लोगों के जागरूकता के लिए साझा करें।

Comments