Sonu E Mitra & CSC KHARLIYAN
Sonu E Mitra & CSC KHARLIYAN
February 3, 2025 at 02:57 PM
*किसानों को अब 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी, जिससे उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन होगा।* इन शिविरों में किसानों को मौके पर 11 अंक की यूनिक आईडी जारी की जाएगी। इसके अलावा, पंचायतराज विभाग की विभिन्न योजनाओं का रजिस्ट्रेशन एवं फायदा भी इन शिविरों में मिलेगा। *फार्मर आईडी में दर्ज होने वाली जानकारी:* - किसान का नाम - पिता का नाम - खेत का खसरा नंबर - मोबाइल नंबर - आधार नंबर *किसानों को मिलने वाले फायदे:* - पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त के साथ फसल बीमा का लाभ - खराबे की स्थिति में किसानों का चिन्हीकरण करना आसान होगा - न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसानों का स्वतः रजिस्ट्रेशन हो जाएगा - किसानों को कल्याण की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए बार-बार सत्यापन या रजिस्ट्रेशन नहीं कराना पड़ेगा। यहाँ इसके मुख्य बिंदु हैं: 1. *यूनिक फार्मर आईडी*: किसानों को एक 11 अंकों की यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। 2. *फार्मर रजिस्ट्री शिविर*: ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च तक फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जहां किसानों को यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी। 3. *फार्मर आईडी में दर्ज होने वाली जानकारी*: फार्मर आईडी में किसान का नाम, पिता का नाम, खेत का खसरा नंबर, मोबाइल नंबर और आधार नंबर दर्ज होंगे। 4. *किसानों को मिलने वाले फायदे*: यूनिक फार्मर आईडी के माध्यम से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त, फसल बीमा का लाभ, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए स्वतः रजिस्ट्रेशन और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

Comments