Sonu E Mitra & CSC KHARLIYAN
Sonu E Mitra & CSC KHARLIYAN
February 3, 2025 at 03:06 PM
प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय (PM AJAY) योजना के तहत आवेदन आमंत्रित हनुमानगढ़। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम), हनुमानगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय (PM AJAY) योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों को स्वरोजगार के लिए बैंकिंग योजना में ऋण और अनुदान प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इस योजना के तहत, बैंक ऋण के साथ अनुजा निगम द्वारा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को व्यवसाय की लागत का 50 प्रतिशत और अधिकतम 50 हजार रुपए तक का अनुदान प्रदान किया जाएगा। आवेदन समूह के आधार पर किए जाएंगे, जिसमें कम से कम दो और अधिकतम पांच व्यक्तियों का समूह हो सकता है। आवेदन के लिए विभिन्न व्यवसायों का चयन किया जा सकता है, जैसे कि किराना शॉप, ब्यूटी पार्लर, सिलाई, मनियारी, बुटिक, नाई, कपड़े की शॉप, ड्राईक्लीन, पशुपालन, दूध डेयरी, चमड़े से निर्मित वस्त्र, जूती चपल, आटा चक्की, मसाला निर्माण, बेग हाउस, पेंटर, कंप्यूटर रिपेयर, हार्डवेयर आदि। आवेदन पत्र के साथ आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, बैंक पासबुक की प्रति और 50 रुपए का शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदन पत्र दो प्रतियों में संबंधित पंचायत समिति, नगर पालिका, नगर परिषद और अनुजा निगम हनुमानगढ़ में जमा कराए जा सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति को पहले से ही किसी अन्य योजना से अनुदान प्राप्त हुआ है, तो वह इस योजना के तहत आवेदन करने के योग्य नहीं होगा।

Comments