मे नास्तिक क्यों हूं
मे नास्तिक क्यों हूं
February 26, 2025 at 11:34 AM
RSS का पुराना अजेंडा है. मुस्लिम शासकों को खलनायक के रूप में पेश किया जाए. मंगोलों से देश की रक्षा करने वाला अलाउद्दीन खिलजी खलनायक है. बाबर, हुमायूं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब सब खलनायक हैं. किताब लिखकर, इतिहास बदलकर और फ़िल्म बनाकर मुगलों को खलनायक दिखाया जाए. लेकिन क्या किसी फिल्मकार में दम है "Maratha Invasions of Bengal" पर फ़िल्म बनाने के लिए ? 1742 से 1751 तक मराठा राजा राघोजी के नेतृत्व में मराठा सेना ने 9 सालों में बंगाल पर पांच बार धावा बोला. मराठा सेना ने 4,00,000 से अधिक लोगों का नरसंहार किया. महिलाओं और लड़कियों का सामूहिक बलात्कार किया. लोगों में दहशत फैलाने के लिए हाथ और नाक काटे. यहां तक पुरषों और बच्चों का जबरन "Castration" तक किया. मुझे पता है इस विषय पर कभी कोई फ़िल्म नही बनाएगा. क्यों कि आपके अजेंडा सूट नही करता
👍 😮 2

Comments