मुकेश कुमार सुवालका राजीव वादी
मुकेश कुमार सुवालका राजीव वादी
February 14, 2025 at 02:16 AM
यह दृश्य गांधी जी के उस कथन को प्रमाणित करता है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि भारत की सुंदरता देखना है तो भारत के गांवों में जाओ , भारत की आत्मा वही बसती है। ऐसा उन्होंने सिर्फ सौंदर्य की वजह से नहीं बल्कि इसीलिए भी कहा क्योंकि भोजन के बिना कोई जीवित नहीं रह सकता और वो भोजन गांव के किसानों से ही आता है। आशा है आप मेरी बात को समझ पाए होंगे और यह तस्वीर आपको पसंद आई होगी ।
👍 1

Comments