
Muwahid
February 12, 2025 at 10:28 AM
रसूलुल्लाह (सल्ल०) ने फ़रमाया:
हर एक बनी आदम जब पैदा होता है तो पैदाइश के वक़्त शैतान उसे छूता है और बच्चा शैतान के छूने से ज़ोर से चीख़ता है। सिवाए मरयम और उन के बेटे ईसा (अलैहि०) के।
अबू-हुरैरा (रज़ि०) ने बयान किया कि उसकी वजह मरयम (अलैहि०) की माँ की दुआ है कि ऐ अल्लाह!) मैं इसे (मरयम को) और उसकी औलाद को शैतान मरदूद से तेरी पनाह में देती हूँ।
📓(सहीह बुखारी : 3431)
❤️
4