TDSVIRAL | NEWS
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                January 31, 2025 at 01:38 AM
                               
                            
                        
                            गोपालगंज टीडीएस वायरल संवाददाता: गोपालगंज जिला धान अधिप्राप्ति 2024-25 के मामले में बिहार में 32वें स्थान पर है। जिले को 71,068 मीट्रिक टन (एमटी) धान खरीद का लक्ष्य मिला था, लेकिन 30 जनवरी तक केवल 31,489 एमटी धान की खरीदारी हो सकी है। यह कुल लक्ष्य का मात्र 32% है | https://www.tdsviral.com/2025/01/gopalganj-32nd-place-in-paddy-procurement-achieving-the-target-is-a-challenge.html